लगातार दूसरे दिन लुढ़का सोना, जानिए क्या हैं आज के दाम?

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू बाजार में अक्षय तृतीया के त्योहार के मद्देनजर मांग रहने के बावजूद विदेशी बाजारों में रही भारी गिरावट के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना लगातार दूसरे दिन की गिरावट के साथ 50 रुपए लुढ़ककर करीब दो सप्ताह के निचले स्तर 29,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। पीली धातु की तरह चांदी पर भी अंतरराष्ट्रीय दबाव रहा लेकिन स्थानीय मांग बनी रहने से घरेलू बाजार में इसके भाव 41,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिके रहे।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 5.65 डॉलर टूटकर 1,270.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जून का अमरीकी सोना वायदा 5.8 डॉलर लुढ़ककर 1,271.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। लंदन में चांदी हाजिर भी 0.04 डॉलर फिसलकर 17.82 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण के नतीजों में दक्षिणपंथी उम्मीदवार मारिन ल पेन को पछ़ाड़कर इमैन्युएल मैक्रॉन के आगे रहने के कारण निवेशक सोने में निवेशक से कतरा रहे हैं। हालांकि, कोरियाई प्रायद्वीप पर जारी तनातनी के कारण इसकी कीमतों में भारी गिरावट नहीं दर्ज की गई है। विश्लेषकों के अनुसार, आने वाले समय में जैसे ही अनिश्चितताएं खत्म होगीं तो सोने की कीमतों में और तेजी से गिरावट आएगी।

सोना स्टैंडर्ड 11 अप्रैल के बाद निचले स्तर पर
वैश्विक दबाव में सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए फिसलकर 11 अप्रैल के बाद के निचले स्तर 29,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना वायदा भी इतना ही टूटकर 29,450 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। सोने की कीमतों में पिछले दो दिन में 400 रुपए की गिरावट आई है। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,400 रुपए के भाव टिकी रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News