Gold News: सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर, 20 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच सकता है आयात!

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 03:01 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने की कीमत रोज-रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। इसका असर सोने के आयात पर भी दिखाई दे रहा है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सोने का आयात फरवरी में बहुत कम हो सकता है। सरकारी अधिकारी और तीन बैंक डीलरों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल फरवरी में सोने का आयात 85% तक गिर सकता है। यह पिछले 20 साल में फरवरी महीने में सोने का सबसे कम आयात होगा। सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिससे लोगों की जेब पर असर पड़ रहा है और मांग कम हो रही है।

कम सोना आयात होने से भारत का व्यापार घाटा कम हो सकता है। रुपए को भी इससे फायदा हो सकता है जो इस समय डॉलर के मुकाबले कमजोर है। भारत दुनिया में सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है। फरवरी में सोने का आयात लगभग 15 मीट्रिक टन रहने का अनुमान है। पिछले साल फरवरी में 103 टन सोना आयात हुआ था। यह बीते दो दशकों में फरवरी महीने के लिए सबसे कम आयात होगा।

भारत में इतना हुआ गोल्ड-सिल्वर का दाम

डोनल्ड ट्रंप के टैरिफ रेट पर आर्थिक अनिश्चितता के बाद, मंगलवार को सुबह के सेशन में MCX पर 4 अप्रैल 2025 की डिलीवरी वाला गोल्ड (Gold Price) 86,170 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 5 मार्च 2025 की डिलीवरी वाली चांदी बढ़कर 95,340 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

ग्लोबल मार्केट में इतनी है गोल्ड और सिल्वर की कीमत

COMEX पर भी गोल्ड 2952.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। चांदी (Silver Price) 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 32.64 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News