Reasons Gold & Silver rise: सोना ₹2,276 और चांदी ₹15,657 उछली, जानें तेजी के कारण
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 06:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः त्योहारी सीजन में सोने-चांदी के दामों में फिर तेजी देखने को मिली है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक हफ्ते में सोने के दामों में 2,276 रुपए प्रति 10 ग्राम तक और चांदी के भावों में 15,657 रुपए प्रति किलो तक का उछाल आया।
6 अक्टूबर 2025 को सोने का रेट 1,19,249 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो 10 अक्टूबर तक बढ़कर 1,21,525 रुपए हो गया। हफ्ते के बीच 9 अक्टूबर को सोना 1,22,629 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंचा, जो इस सप्ताह का उच्चतम स्तर रहा। चांदी ने इस हफ्ते जबरदस्त तेजी दिखाई, 6 अक्टूबर को चांदी की कीमत 1,48,843 रुपए प्रति किलो थी, जबकि 10 अक्टूबर को यह बढ़कर 1,64,500 रुपए प्रति किलो हो गई।
सोने में तेजी के तीन बड़े कारण
फेस्टिव सीजन डिमांड: दिवाली और धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है, जिससे बायिंग इंटरेस्ट मजबूत हो गया है। हालांकि कीमतें ऊंची हैं लेकिन खरीदारी जारी है।
जियोपॉलिटिकल टेंशन: मध्य पूर्व में उथल-पुथल और ट्रेड वॉर की चिंताओं के चलते निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में सोना खरीद रहे हैं। अमेरिका की नीतियों को लेकर अनिश्चितता भी खरीदारी बढ़ा रही है।
केंद्रीय बैंकों की खरीदारी: दुनियाभर के बड़े बैंक डॉलर पर निर्भरता कम करना चाहते हैं और अपने खजाने में सोने का हिस्सा लगातार बढ़ा रहे हैं।
चांदी की कीमत बढ़ने के कारण
त्योहारी मांग: दिवाली और करवा चौथ जैसे त्योहारों के चलते चांदी की मांग में वृद्धि हुई है।
रुपए की कमजोरी: रुपए के कमजोर होने से आयात लागत बढ़ी, जिससे चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ।
उद्योगिक मांग: इलेक्ट्रॉनिक्स, सोलर पैनल और अन्य उद्योगों में चांदी की बढ़ती जरूरत ने कीमतों को ऊपर धकेला।
सप्लाई में कमी: वैश्विक स्तर पर चांदी की आपूर्ति में कमी भी कीमतों में तेजी का एक बड़ा कारण बनी।