सोने पर आयात शुल्क में कमी चाहता है वाणिज्य मंत्रालय

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2015 - 05:07 PM (IST)

नई दिल्लीः वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि वित्त मंत्रालय को सोने पर आयात शुल्क घटाना चाहिए और एेसा करने से रत्न-आभूषणों के निर्यात को बल मिलेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या उनके मंत्रालय ने सोने पर आयात शुल्क घटाने प्रस्ताव किया है, तो निर्मला ने कहा, "यह मैं पहले दिन से कह रही हूं, क्योंकि रत्न-आभूषण निर्यात बहुत बुरी तरह से प्रभावित है। इसलिए हम वित्त मंत्री से कह रहे हैं कि क्या इसे मुक्त करना संभव है।" उन्होंने कहा कि भारत में सोने पर आयात शुल्क 10 प्रतिशत होने की वजह से भारतीय आभूषण निर्यातकों को वैश्विक बाजार में मुश्किल हो रही है। वाणिज्य मंत्री ने हालांकि कहा कि वित्त मंत्रालय प्रस्ताव पर विचार करने से पहले चालू खाते के घाटे (कैड) पर ध्यान दे सकता है।  

रोजगार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रत्न-आभूषण निर्यात इस साल अक्तूबर में करीब 13 प्रतिशत घटकर 3.48 अरब डॉलर रह गया। सोने का आयात अगस्त में दोगुने से अधिक होकर 4.95 अरब डॉलर हो गया लेकिन सितंबर-अक्तूबर में इसमें गिरावट दर्ज की गई। सोने के ज्यादा आयात का भारत के चालू खाते के घाटे पर असर हुआ है। भारत विश्व में सोने का सबसे बड़ा आयातक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News