Shocking Predictions: सोना दे रहा बड़ा संकेत, आने वाली है महंगाई की लहर! विशेषज्ञों का चौंकाने वाला अनुमान
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 01:30 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है। हाल के दिनों में सोना करीब 4% बढ़कर 4208 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह बढ़त बताती है कि बाजार को आगे चलकर महंगाई बढ़ने की उम्मीद है। जिसके चलते निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोना खरीद रहे हैं।
महंगाई और सोने का गहरा रिश्ता
JM Financial के विश्लेषक हितेश सुवर्णा के अनुसार, सोने की कीमतें अक्सर दुनिया में आने वाली महंगाई को पहले ही भांप लेती हैं। उनकी रिसर्च में पाया गया कि सोने की कीमतों और अमेरिका व यूरोप की औसत महंगाई के बीच 0.64 का मजबूत संबंध है। उन्होंने बताया कि यह पैटर्न 2014 से लगातार जारी है और जब भी महंगाई बढ़ने वाली होती है, सोने की कीमतें पहले ही ऊपर जाने लगती हैं। उनकी रिसर्च में उन्होंने महंगाई और गोल्ड प्राइस को 21 महीने बाद की तुलना में देखा और दोनों में साफ संबंध मिला।
यह भी पढ़ें: Gold Jewelry खरीदने वालों को झटका! इतना महंगा हुआ 10g सोना
महंगाई अभी नहीं दिखी, पर संकेत साफ हैं
अमेरिका के हालिया उपभोक्ता महंगाई (CPI) के आंकड़े फिलहाल ज्यादा नहीं बढ़े हैं लेकिन पिछले छह महीनों में अमेरिकी सरकार ने कस्टम ड्यूटी से 3.5 गुना अधिक टैक्स यानी करीब 30 अरब डॉलर वसूला है। विशेषज्ञों का मानना है कि इसका असर धीरे-धीरे दिखेगा और आने वाले महीनों में महंगाई ऊपर जा सकती है। सोने में मौजूदा तेजी उसी आने वाली महंगाई का पहला संकेत मानी जा रही है।
केंद्रीय बैंकों की खरीद से बनी रहेगी मजबूती
दुनिया भर के केंद्रीय बैंक लगातार सोना खरीद रहे हैं। 2025 में (जनवरी से सितंबर) बैंकों ने 634 टन सोना खरीदा है, यह पिछले साल की तुलना में थोड़ा कम है लेकिन फिर भी 2014 से 2021 के बीच किसी भी वर्ष से अधिक है। JM Financial का कहना है कि सेंट्रल बैंकों की यह मजबूत मांग कीमतों को सहारा दे रही है और निकट भविष्य में सोने में बड़ी गिरावट की संभावना बहुत कम है।
यह भी पढ़ें: SEBI की एक चेतावनी...और Gold Market में हो गई हलचल
कहां तक जा सकता है सोना?
Jefferies के चीफ स्ट्रेटेजिस्ट क्रिस्टोफर वुड का अनुमान है कि आने वाले समय में सोना 6600 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है यानी मौजूदा स्तर से करीब 57% की बढ़त। उनके अनुसार, अगर यह अनुमान सही साबित होता है, तो यह सोने के मौजूदा बुल रन का सबसे ऊंचा स्तर होगा।
