सोना लुढ़का, गिरावट से उबरी चांदी

punjabkesari.in Sunday, Sep 04, 2016 - 12:12 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में दबाव से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना 250 रुपए टूटकर सप्ताहांत पर 31,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं वैश्विक समर्थन से बल पाकर चांदी गिरावट से उबरती हुई 1,200 रुपए की छलांग लगाकर 2 सप्ताह के उच्चतम स्तर 45,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह सोना 0.46 फीसदी यानी 6.18 डॉलर फिसलकर शुक्रवार को बाजार बंद होते समय 1,327.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 7.10 डॉलर लुढ़ककर 1,328.8 डॉलर प्रति औंस बोला गया।   सप्ताह के आरंभिक कुछ दिन पीली धातु पर दबाव रहा। 

 

हालांकि, अमरीका में रोजगार के कमजोर आंकड़े आने के बाद शुक्रवार को अंतिम दिन यह बढ़त में रही लेकिन यह बढ़त उसे साप्ताहिक गिरावट से नहीं बचा सकी। विश्लेषकों का कहना है कि आने वाले सप्ताह में इसमें तेजी देखी जा सकती है क्योंकि कमजोर अमरीकी आंकड़ों से इस महीने 20 तारीख से होने वाली अमरीकी फेडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज दरों में बढ़ौतरी की संभावना कमजोर पड़ी है। लंदन में चांदी 3.23 प्रतिशत यानी 0.63 डॉलर की सप्ताहिक तेजी के साथ 19.53 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News