सोना 145 रुपए सस्ता, चांदी 100 रुपए फिसली

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 05:12 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की चमक बढऩे के बीच घरेलू स्तर पर जेवराती मांग कमजोर रहने से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन की गिरावट में 145 रुपए फिसलकर 34,080 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान चांदी भी 100 रुपए फिसलकर 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 3.65 डॉलर की तेजी के साथ 1,311.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.60 डॉलर चमककर 1,315.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक आर्थिक विकास की रफ्तार सुस्त पडऩे से आशंकित निवेशकों ने सुरक्षित निवेश को तरजीह दी जिससे इसके दाम चढ़ गए। हालांकि, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत बने रहने से पीली धातु की बढ़त सीमित रही।  अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.08 डॉलर की तेजी के साथ 15.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News