सोना 150 रुपए टूटा, चांदी स्थिर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 03:55 PM (IST)

नई दिल्लीः पितृपक्ष के कारण जेवराती मांग कम रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 150 रुपए फिसलकर 38,570 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया जबकि चांदी 47,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। विदेशों में पीली धातु में टिकाव रहा। 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 1,501 डॉलर प्रति औंस पर टिका रहा। हालांकि दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 4.40 डॉलर टूटकर 1,509 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयान से पहले निवेशकों के सतर्क रुख से सोने की कीमतें लगभग अपरिवर्तित हैं। कच्चे तेल की कीमतों में कुछ नरमी से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कमजोर पड़ा है। अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.18 डॉलर (करीब एक प्रतिशत) लुढ़ककर 17.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News