सोना 1400 रुपए उछलकर 45 हजार के करीब, चांदी भी हुई महंगी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 04:42 PM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत की कटौती के बाद विदेशों में रही जबरदस्त तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 1,400 रुपए की छलांग लगाकर 44,870 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी रही। चांदी भी 1,250 रुपए उछलकर करीब एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 47,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की घोषणा के बाद विदेशी बाजारों में मंगलवार को सोना हाजिर तीन प्रतिशत मजबूत हुआ जो 2016 के बाद की सबसे बड़ी एक दिनी तेजी है। इसका असर आज स्थानीय बाजार खुलने पर दिखा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत दिवस की बड़ी तेजी के बाद आज दोनों कीमती धातुओं में नरमी रही। 

सोना हाजिर 8.60 डॉलर लुढ़ककर 1,636.95 डॉलर प्रति औंस रह गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.50 डॉलर की गिरावट में 1,636.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.04 डॉलर टूटकर 17.19 डॉलर प्रति औंस रहा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News