आज से गोल्ड बांड का चौथा चरण खुला

punjabkesari.in Monday, Jul 18, 2016 - 01:25 PM (IST)

नई दिल्लीः आज से गोल्ड बांड का चौथा चरण खुल गया है। 22 जुलाई तक इसमें पैसा लगाया जा सकेगा। इसका इश्यू प्राइस 3119 रुपए प्रति ग्राम है। गौर करने वाली बात ये है कि ये मौजूदा बाजार भाव से ऊपर है। इस बांड की मियाद 8 साल है हालांकि इसमें से 5 साल बाद पैसे निकालने की सुविधा दी गई है। इसमें निवेश की रकम पर 2.75 फीसदी की ब्याज भी मिलेगी।

 

सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम के तहत 1 वित्त वर्ष में न्यूनतम 1 ग्राम और अधिकतम 500 ग्राम का निवेश किया जा सकता है। सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम की मियाद वैसे तो 8 साल की है लेकिन 5वें, 6वें और 7वें साल में निवेश निकालने का विकल्प होगा। सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम में सालाना 2.75 फीसदी का फिक्स्ड ब्याज मिलेगा, और इसकी एन.एस.ई. के साथ बी.एस.ई. पर ट्रेडिंग होगी।

 

सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम डीमैट और पेपर फॉर्म में भी उपलब्ध है। सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम के तहत बांड्स 5 अगस्त को जारी होंगे। सॉवरेन गोल्ड बांड का कर्ज के कोलेटरल के रूप में इस्तेमाल संभव है। इसके अलावा सॉवरेन गोल्ड बांड के रीडेम्प्शन पर कैपिटल गेन्स टैक्स नहीं लगेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News