Gold Silver Price: महंगा हुआ सोना, चांदी 82 हजार के करीब, जानें आज का लेटेस्ट रेट
punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 10:04 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः शुक्रवार (16 अगस्त) को सोने-चांदी की उछाल देखने को मिल रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का वायदा भाव (Gold Price) 0.29 फीसदी चढ़कर 70,339 रुपए प्रति 10 ग्राम और वहीं चांदी 82,000 के करीब कारोबार कर रही है यानि चांदी की कीमत (Silver Price) 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ 81,866 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। बता दें कि गुरुवार (15 अगस्त) को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय बाजार बंद रहे। इससे पहले 14 अगस्त को MCX पर सोना 0.77 फीसदी गिरकर 70,152 रुपए और चांदी 1.17 फीसदी टूटी थी, ये 80,100 रुपए पर बंद हुई थी।
सर्राफा बाजार में बुधवार को रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में उछाल के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 300 रुपए मजबूत होकर 73,150 रुपए प्रति 10 ग्राम था। पिछले कारोबारी सत्र में शनिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 72,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, हालांकि, चांदी की कीमत 300 रुपए की गिरावट के साथ 83,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो पिछले कारोबारी सत्र में 83,500 रुपए प्रति किलोग्राम रही थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज शुरुआत के बाद लुढ़के सोने चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी की शुरुआत तेजी के साथ हुई। हालांकि बाद में इनके भाव सुस्त पड़ गए। Comex पर सोना 2,494.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,492.40 डॉलर प्रति औंस था।
खबर लिखे जाने के समय यह 2.20 डॉलर की गिरावट के साथ 2,490.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 28.42 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 28.41 डॉलर था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 0.19 डॉलर की गिरावट के साथ 28.23 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
इस साल सोने में अब तक 7 हजार रुपए से ज्यादा की तेजी
IBJA के अनुसार इस साल अब तक सोने के दाम 7,105 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए पर था, जो अब 70,457 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं एक किलो चांदी के दाम 73,395 रुपए से बढ़कर 80,740 रुपए पर पहुंच गए हैं।