सोना हुआ सस्ता, 70 हजार के नीचे लुढ़की चांदी, चेक करें लेटेस्ट रेट

punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 11:43 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है। मंगलवार को कीमती धातुओं में 0.50 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल वायदा सोने का भाव 1.31 फीसदी प्रति 10 ग्राम टूट गया। जबकि मई वायदा चांदी की कीमत 1.30 फीसदी गिर गई। आपको बता दें कि भारत में बिकवाली के मौजूदा दौर से पहले पिछले हफ्ते सोना उछलकर 55,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। पिछले हफ्ते 2,070.44 डॉलर को छूने के बाद हाजिर सोना 0.4 फीसदी घटकर 1,943.09 डॉलर प्रति औंस रह गया।

वैश्विक बाजारों में सोने पर दबाव था क्योंकि फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले बॉन्ड यील्ड चढ़ गया था। फेड बैठक में पॉलिसी बनाने वाले ब्याज दरें बढ़ा सकते हैं। रूस के यूक्रेन पर हमले और उच्च मुद्रास्फीति के कारण पिछले हफ्ते सोना ऑलटाइम हाई के करीब पहुंच गया था। महंगाई दर में बढ़ोतरी से सेफ हेवन की मांग को बढ़ावा मिला था।

सोने और चांदी की नई कीमतें 
मंगलवार को एमसीएक्स पर अप्रैल वायदा सोने का दाम 684 रुपए या 1.25 फीसदी गिरकर 51,620 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं मई वायदा चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट आई और यह 893 रुपए टूटकर 67,951 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

वैश्विक इक्विटी बाजारों में तेजी आई से बुलियन पर भी दबाव पड़ा। यूएस फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय नीति बैठक आज से शुरू हो रही है और बाजार की सहमति यह है कि यूएस फेड इस बैठक में ब्याज दरें बढ़ा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News