Why Gold Price Hike: सोना एक माह के highest level पर, चांदी ने भी लगाई ₹3,000 की छलांग
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 06:29 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। 99.9% शुद्धता वाला सोना 1,000 रुपए की तेजी के साथ ₹1,00,020 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले एक महीने का उच्चतम स्तर है। इससे पहले 19 जून को भी सोना इस स्तर पर पहुंचा था।
चांदी की बात करें तो इसमें ₹3,000 की तेजी दर्ज की गई और यह ₹1,14,000 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सोमवार को चांदी ₹1,11,000 प्रति किलो थी।
तेजी की वजह क्या है?
विशेषज्ञों के मुताबिक डॉलर इंडेक्स में गिरावट और वैश्विक टैरिफ तनावों की वजह से सोने और चांदी को सपोर्ट मिला है। हालांकि विदेशी बाजारों में मंगलवार को मामूली गिरावट देखने को मिली, कॉमेक्स पर सोना 0.28% गिरकर $3,387.42 प्रति औंस और चांदी 0.11% टूटकर $38.89 प्रति औंस पर आ गई।
आगे क्या होगा?
अब बाजार की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुखों के भाषण और अमेरिका-चीन से जुड़े आर्थिक संकेतकों पर टिकी है। विश्लेषकों के अनुसार फेड की मौद्रिक नीति और अमेरिका के मैक्रो डेटा से सोने की अगली दिशा तय होगी।