सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, 3 सप्ताह के उच्च स्तर पर Gold

punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 12:37 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर अगस्त डिलीवरी वाला सोना आज 51 रुपए की तेजी के साथ खुला। सुबह साढ़े 10 बजे यह 190 रुपए यानी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 47489 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था। सुबह के सत्र में इसने 47,524 रुपए का उच्चतम और 47,350 रुपए का न्यूनतम स्तर छू लिया। दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी तेजी देखी जा रही है। सितंबर डिलीवरी वाली चांदी 252 रुपए की तेजी के साथ 70,291 रुपए प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी।

PunjabKesari

वैश्विक बाजार में इतनी है कीमत 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना मंगलवार को अपने तीन हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। स्पॉट गोल्ड 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 1798.46 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था जो 17 जून के बाद इसका उच्चतम स्तर है। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 1798.10 डॉलर प्रति औंस पहु्ंच गया। चांदी भी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 26.58 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई जबकि पैलेडियम में 0.3 फीसदी और प्लेटिनम में 1 फीसदी तेजी देखने को मिली।

PunjabKesari

सर्राफा की कीमतों में तेजी
वैश्विक बाजार में मजबूती के रुख और रुपए के मूल्य में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 69 रुपए बढ़कर 46,408 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,339 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 251 रुपए की तेजी के साथ 69,035 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 68,784 रुपए था।

PunjabKesari

रिकॉर्ड से कितना गिर चुका है सोना
पिछले महीने सोने की कीमत में करीब 2,700 रुपए की गिरावट आई थी। पिछले साल अगस्त में यह 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था लेकिन उसके बाद से इसकी कीमत करीब 9,000 रुपए कम हो चुकी है। सोने की कीमतों में इन दिनों काफी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। पिछले दिनों कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही सोने की कीमत तेजी से बढ़ रही थी लेकिन अब कोरोना की स्थिति सुधरने और डॉलर के मजबूत होने से सोने में एक बार फिर गिरावट आ रही है।

2020 में आया था तगड़ा उछाल
2020 में सोने के दाम में तगड़ी तेजी की वजह कोरोना वायरस रहा, जिसकी वजह से लोग निवेश का सुरक्षित ठिकाना ढूंढ रहे थे। सोने में निवेश हमेशा से ही सुरक्षित रहा है। कोरोना की वजह से शेयर बाजार में लोगों ने निवेश कम कर दिया क्योंकि शेयर बाजार में निवेश रिस्की होता है। पिछले साल जनवरी-फरवरी में तो सोना धीरे-धीरे बढ़ रहा था लेकिन मार्च में भारत में कोरोना वायरस की दस्तक के बाद इसने स्पीड पकड़ ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News