Sone ka bhav: बड़ी गिरावट के बाद सोने-चांदी में फिर तेजी, MCX पर ₹1,09,500 के पार पहुंचा 10g Gold Rate

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 10:25 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः कल की बड़ी गिरावट के बाद आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। शुक्रवार (19 सितंबर) को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का रेट 0.48 फीसदी उछला है, फिलहाल 10 ग्राम सोने का दाम 1,09,579 रुपए पर है। वहीं चांदी की कीमत में भी तेजी आई है, ये 1,28,763 रुपए प्रति किग्रा पर है। इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आई है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत

बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 600 रुपए गिरकर 1,13,200 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबार में, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,13,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 500 रुपए गिरकर 1,12,800 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया, जो पिछले सत्र में 1,13,300 रुपए प्रति 10 ग्राम था। 

दूसरी ओर, बुधवार की गिरावट के बाद चांदी की कीमतों में उछाल आया और यह 300 रुपए बढ़कर 1,31,500 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई। पिछले सत्र में यह 1,670 रुपए गिरकर 1,31,200 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई थी। विदेशी बाजार में, हाजिर सोना बुधवार को 3,707.70 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्चस्तर को छूने के बाद 0.23 प्रतिशत बढ़कर 3,668.33 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। हाजिर चांदी 0.55 प्रतिशत बढ़कर 41.90 डॉलर प्रति औंस हो गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News