सोने-चांदी की कीमतों में जबर्दस्त गिरावट, जानें प्रति 10 ग्राम Gold का क्या है रेट

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 03:55 PM (IST)

मुंबईः आम बजट में कीमती धातुओं पर आयात शुल्क में कमी किए जाने और वैश्विक स्तर पर मिले कमजोर संकेतों के बल पर बीते सप्ताह घरेलू वायदा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गई। गत सप्ताह एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 2196 रुपए टूटकर सप्ताहांत पर 47,090 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। 

सोना मिनी भी 2452 रुपए की साप्ताहिक गिरावट के साथ 46,879 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी पीली धातु पर दबाव रहा। सप्ताह के दौरान सोना हाजिर 66.90 डॉलर कमजोर हुआ और शुक्रवार को 1,804.75 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 65.10 डॉलर की नरमी के साथ 1,805.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

चांदी हाजिर सप्ताह के दौरान 0.98 डॉलर चढ़कर सप्ताहांत पर 26.57 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बंद हुई। घरेलू स्तर पर एमसीएक्स में चांदी 2944 रुपए की साप्ताहिक गिरावट के साथ 67,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर और चांदी मिनी 2,831 रुपए गिरकर 67,866 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News