बजट के बाद घटे सोने-चांदी के दाम, जानें क्या है 10 ग्राम Gold की कीमत

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 12:35 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्रीय बजट 2025-26 के बाद सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में गोल्ड और सिल्वर पर कस्टम ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया गया लेकिन इसके बावजूद दोनों धातुओं की कीमतों में कमी आई।

खबर लिखे जाने के समय MCX पर सोने की कीमत 0.03 फीसदी गिरकर 82,211 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास जबकि चांदी की कीमत 0.22 फीसदी गिरी, ये 93,123 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। हालांकि कुछ समय बाद दोनों के वायदा भाव में फिर से तेजी आई। शनिवार सुबह बजट पेश होने से पहले सोने-चांदी में तेजी देखी गई थी। 

PunjabKesari

शुक्रवार को सोने की कीमत

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 84,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ यह जानकारी दी। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में लगातार तीसरे सत्र में तेजी जारी रही और यह 1,100 रुपए की तेजी के साथ 84,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई। एक जनवरी को स्थानीय बाजार में सोना 79,390 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जिसके बाद से इसमें 5,510 रुपए या सात प्रतिशत की तेजी आई है। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में 1,100 रुपए की तेजी आई और यह अबतक के सर्वोच्च स्तर 84,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि इसका पिछली बंद भाव 83,400 रुपए प्रति 10 ग्राम था। शुक्रवार को चांदी 850 रुपए की तेजी के साथ 95,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। बृहस्पतिवार को चांदी 94,150 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News