रुपए में तेजी से फीकी पड़ी सोने-चांदी की चमक

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2020 - 04:02 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर बीते सप्ताह सोने-चांदी में नरमी रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर का सोना वायदा पिछले सप्ताह 567 रुपए यानी 1.09 प्रतिशत टूट कर सप्ताहांत पर बाजार बंद होते समय 51,448 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। सितंबर का सोना मिनी वायदा भी 1.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,050 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। 

चांदी का सितंबर वायदा 1,091 रुपए यानी 1.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,976 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया। नवंबर का चांदी मिनी वायदा भी 1.05 फीसदी लुढ़ककर सप्ताहांत पर 68,836 रुपए प्रति किलोग्राम रही। डॉलर के मुकाबले रुपया बीते सप्ताह करीब दो प्रतिशत मजबूत हुआ। सप्ताह के दौरान यह 144 पैसे मजबूत हुआ और अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 73.40 रुपए का बिका। 

समीक्षाधीन सप्ताह में लंदन में सोना हाजिर 24.07 डॉलर चमककर सप्ताहांत पर 1964.92 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 25.6 डॉलर की बढ़त के साथ 1,972.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.75 डॉलर यानी मजबूत हुई और सप्ताहांत पर 27.52 डॉलर प्रति औंस बिकी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News