Record break Returns: सोने-चांदी ने निवेशकों को दिया बंपर रिटर्न, इस साल Gold ने 65 बार छुआ नई ऊंचाई को
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 06:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 2025 में भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक निफ्टी50 और सेंसेक्स ने अभी तक कोई नया रिकॉर्ड नहीं बनाया, जबकि सोना और चांदी निवेशकों के लिए सबसे बड़े आकर्षण बने हुए हैं। निफ्टी50 ने 2024 में 65 बार नई ऊंचाई छुई थी लेकिन 2025 में अब तक यह रिकॉर्ड नहीं बना पाया। पिछले 15 सालों में ऐसा केवल चार बार (2010, 2011, 2012 और 2016) हुआ है।
वहीं, सोना इस साल अब तक 65 बार नई ऊंचाई पर पहुंच चुका है, जो इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी बार है। इससे पहले 1979 में सोना 57 बार रिकॉर्ड तोड़ चुका था। चांदी भी $50 के स्तर को पार कर चुकी है, जो अब तक तीसरी बार हुआ है।
रिटर्न का मुकाबला
- निफ्टी और सेंसेक्स: लगभग 7% की बढ़त
- सोना: 53.09% की तेजी
- चांदी: 74.65% का उछाल
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव, अमेरिकी टैरिफ और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण निवेशक कमोडिटी की ओर झुक रहे हैं। Right Horizons PMS के फंड मैनेजर अनिल रेगो के अनुसार, निवेशक अब ऐसे बाजारों को प्राथमिकता दे रहे हैं जहां घरेलू मांग मजबूत है और स्थिरता बनी हुई है।
निफ्टी के बारे में Bernstein ब्रोकरेज का अनुमान है कि 2025 के अंत तक यह 26,500 के स्तर तक जा सकता है, हालांकि भारी IPO और वैश्विक जोखिम बाजार की तेजी को सीमित कर सकते हैं।
मौजूदा संकेत बताते हैं कि देश में मजबूत घरेलू मांग, रिकॉर्ड SIP निवेश और अच्छे Q2 FY26 नतीजे निफ्टी को नई ऊंचाई तक पहुंचाने में मदद कर सकते हैं।