वित्त वर्ष के आखिरी दिन महंगा हुआ सोना-चांदी, 60 हजार रुपए के करीब पहुंचा 10 ग्राम गोल्ड का रेट

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 01:45 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वित्त वर्ष के आखिरी दिन यानी 31 मार्च को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। चांदी के वायदा भाव फिर से 72 हजार रुपए के पार चले गए हैं। सोने के वायदा भाव भी बढ़कर 60 हजार रुपए के करीब पहुंच चुके हैं। शुक्रवार को सोने-चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुले।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को चांदी का मई कॉन्ट्रैक्ट 72,000 रुपए के भाव पर खुला, जबकि इसका पिछला क्लोजिंग प्राइस 71,774 रुपए किलो था। इस तरह शुक्रवार को चांदी का यह कॉन्ट्रैक्ट पिछले क्लोजिंग प्राइस की तुलना में 226 रुपए की तेजी के साथ खुला। खबर लिखे जाने के समय यह 257 रुपए की तेजी के साथ 72,031 रुपए किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था। साथ ही इस समय इसने दिन का 72,094 रुपए का ऊपरी और 71,986 रुपए का निचला स्तर छू लिया।

सोना के वायदा भाव तेजी के साथ खुलकर नरम पडे

MCX पर शुक्रवार को सोने के वायदा भाव हल्की तेजी के साथ खुले लेकिन बाद में नरम पड गए। MCX पर शुक्रवार को सोने का जून कॉन्ट्रैक्ट 59,910 रुपए के भाव पर खुला, जो पिछले क्लोजिंग प्राइस 59,895 रुपए से 15 रुपए प्रति 10 ग्राम ज्यादा था। हालांकि यह तेजी कुछ देर ही चली। खबर लिखे जाने के समय सोने का यह कॉन्ट्रैक्ट 41 रुपए की गिरावट के साथ 59,854 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने दिन का 59,840 रुपए का निचला स्तर और 59,942 रुपए का ऊपरी स्तर छू लिया। इस तरह सोने के वायदा भाव 60 हजार रुपए के करीब पहुंच गए। पिछले सप्ताह सोने के वायदा भाव 60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News