दिल्ली सर्राफाः सोना 100 रुपए, चांदी 550 रुपए मजबूत

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 02:43 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए चमककर 38,770 रुपए प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 550 रुपए उछलकर 47,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पश्चिम एशिया में ईरान के साथ पश्चिमी देशों का तनाव जारी रहने से वैश्विक स्तर पर सोने में तेजी रही।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 3.40 डॉलर की बढ़त में 1,520.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 11.30 डॉलर की तेजी के साथ 1,526.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि सऊदी अरब के दो तेल संयंत्रों पर ड्रोन हमलों के बाद से ही ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया है। इससे सोने को बल मिल रहा है।

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर होने वाली वार्ता पर निवेशक हालांकि अभी और स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं। इससे सोना हाजिर की बढ़त सीमित रही। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी 0.44 डॉलर चढ़कर 18.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News