वैवाहिक खरीददारी से सोने-चांदी की तेजी जारी

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2017 - 03:21 PM (IST)

नई दिल्लीः वैवाहिक मांग बने रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने में लगातार तीसरे दिन तथा चांदी में चौथे दिन बढ़त दर्ज की गई। पीली धातु 30 रुपए चमककर 29,880 रुपए प्रति दस ग्राम पर तथा सफेद धातु 50 रुपए की तेजी के साथ करीब साढ़े 3 महीने के उच्चतम स्तर 43,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।  

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सप्ताहांत पर शुक्रवार को सोने-चांदी के गिरावट में रहने से स्थानीय बाजार में आज इनकी बढ़त सीमित रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत दिवस सोना हाजिर 3.25 डॉलर टूटकर 1,234.75 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 5.60 डॉलर फिसलकर 1,236 डॉलर प्रति औंस पर रहा।  

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि डॉलर में आई मजबूती से शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना टूटा है लेकिन यह सप्ताह सोने के लिए अच्छा रहा। वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों के लुढ़कने से पीली घातु कई महीने के उच्चतम पर पहुंचकर अब भी उससे बहुत ज्यादा नीचे नहीं है। लंदन में चांदी हाजिर भी सप्ताहांत पर 0.08 डॉलर की गिरावट के साथ 17.97 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News