सोना 180 रुपए चमका, चांदी में भी तेजी

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2016 - 03:13 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस सप्ताहांत दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच स्थानीय बाजार में मांग निकलने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 180 रुपए चमककर 27,930 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 50 रुपए उछलकर 39,650 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ौतरी के बाद गुरुवार को दोनों कीमती धातुओं में आई बड़ी गिरावट तथा स्थानीय स्तर पर सुस्त मांग के कारण घरेलू बाजार में शुक्रवार को सोना 10 माह के निचले स्तर और चांदी 6 माह के निचले स्तर पर आ गई थी। सप्ताहांत पर शुक्रवार को लंदन में सोना हाजिर में 5 डॉलर से अधिक की तेजी रही और यह 1,135.25 डॉलर तथा अमरीकी सोना वायदा 7 डॉलर की तेजी से 1,136.80 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। सोने की कीमतों पर लेकिन आज यह दबाव थोड़ा हल्का रहा और घरेलू स्तर पर वैवाहिक सीजन में जेवराती मांग बढऩे से इसकी चमक लौटी।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे: 
सोना स्टैंडर्ड (प्रति दस ग्राम)-----------27,930 
सोना बिटुर (प्रति दस ग्राम)------------27,740 
चांदी हाजिर (प्रति किलोग्राम)----------39,650 
चांदी वायदा (प्रति किलोग्राम)----------39,695
सिक्का लिवाली (प्रति सैकड़ा)----------70,000 
सिक्का बिकवाली (प्रति सैकड़ा)---------71,000 
गिन्नी (प्रति आठ ग्राम)---------------24,000 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News