सोना 250 रुपए और चांदी 150 रुपए चमकी

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2016 - 03:43 PM (IST)

नई दल्लीः वैवाहिक मांग आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपयेे चमककर 29,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई और यह 150 रुपए की तेजी के साथ 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। विदेशी बाजार में सप्ताहांत पर शुक्रवार को सोने में मामूली बढ़त रही। 

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दिसंबर में अमरीकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ौतरी की संभावना का असर कीमतों में पहले ही समायोजित हो चुका है और इसलिए अमरीका में रोजगार के मजबूत आंकड़े आने का पीली धातु पर दबाव नहीं देखा गया। शुक्रवार की बढ़त के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने में 4 सप्ताह में पहली साप्ताहिक गिरावट रही।  

विश्लेषकों का मानना है कि अब निवेशकों के दिमाग में सबसे बड़ा कारक अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं। जनवरी में उनके पदभार संभालने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि उनकी क्या नीतियां हैं और उनका मुद्रास्फीति पर क्या प्रभाव पड़ेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News