गोवा सरकार किसानों के लाभ के लिए लाएगी नया कानून: सरदेसाई

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2017 - 02:26 PM (IST)

पणजी: गोवा सरकार के कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की बंजर भूमि को खेती के मातहत लाना सुनिश्चित करने के मकसद से सामुदायिक एवं ठेका खेती को पुनर्जीवित करने और उसे बढ़ावा देने के लिए जल्द ही एक नए कानून को लागू करेगी।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि देश के कुछ हिस्से में किसान आत्महत्या कर रहे हैं और प्रदेश सरकार ने एक कानून लाने का फैसला किया है जो यहां के लिए फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगले महीने मैं सामुदायिक खेती को संस्थाबद्ध करने के मकसद से कानून लाने के बारे में कानूनी विशेषज्ञों से परामर्श करने जा रहा हूं। हमें इस व्यवस्था को फिर से लागू करने की आवश्यकता है जिसके तहत सभी बंजर भूमि को खेती के मातहत लाया जा सकता है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News