पैट्रोल के बढ़ते दाम के लिए वैश्विक कारक जिम्मेदार: एसोचैम

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 02:57 PM (IST)

हैदराबादः पैट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के लिए वैश्विक कारक जिम्मेदार है। उद्योग मंडल एसोचैम ने यह बात कही। उसने उम्मीद जताई है कि ईंधन पर करों के बोझ को घटाया जा सकता है। एसोचैम महासचिव उदय कुमार वर्मा ने कहा, हमारा मानना है कि पैट्रोल-डीजल को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाया जाना चाहिए। हालांकि, इस समय यह संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस समय ईंधन के दामों में लगातार वृद्धि की वजह वैश्विक कारक हैं। यह उभरते हुए बाजारों को प्रभावित कर रहा है और भारत भी इससे अछूता नहीं है। वर्मा ने कहा कि अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती से रुपए पर दबाव पड़ रहा है।

भारत कच्चे तेल के सबसे बड़े आयातकों में से एक है। जिसके नाते रुपए की विनिमय दर में गिरावट का पैट्रोल-डीजल के दामों पर असर पड़ रहा है। इसके अलावा, मजबूत वैश्विक रुख के बीच कच्चे तेल के दामों में भी तेजी आई है। उन्होंने कहा, हमें भरोसा है कि सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक मामले पर नजर बनाए हुए और कर बोझ को कम करने समेत अन्य विकल्पों पर विचार कर रहा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News