गीतांजलि जेम्स बाजार मूल्यांकन 300 करोड़ रुपए घटा

punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2018 - 10:48 AM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 11,400 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आने के बाद जांच के घेरे में आई गीतांजलि जेम्स के शेयर में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही। बिकवाली दबाव के बीच कंपनी का बाजार पूंजीकरण 300 करोड़ रुपये घट गया है।

बी.एस.ई. और एन.एस.ई. में आज कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत तक टूटा। दोनों एक्सचेंजों पर कंपनी का शेयर 37.55 रुपए पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा कारोबारी सत्र है जबकि कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत नुकसान में रहा है। गिरावट के इस रुख के बीच तीन दिन में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 300 करोड़ रुपए घट चुका है। आज कारोबार बंद होने के समय यह 445.40 करोड़ रुपए पर आ गया।

बी.एस.ई. में अन्य आभूषण कंपनियों में त्रिभुवनदास भीमजी झावेरी का शेयर 3.41 प्रतिशत के नुकसान से 109 रुपए पर आ गया। राजेश एक्सपोट्स का शेयर 0.55 प्रतिशत के नुकसान से 807.65 रुपए पर आ गया वहीं पीसी ज्वेलर का शेयर 6.55 प्रतिशत के लाभ से 379.75 रुपए का रहा।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News