LPG गैस कनेक्शन लेने पर मिलते हैं 1600 रुपए, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा
punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 05:10 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को बजट में एक करोड़ नए गैस कनेक्शन देने का ऐलान किया था। ये गैस कनेक्शन उज्जवला स्कीम के तहत दिए जाएंगे। उन्होंने कहा था कि उज्ज्वला योजना का विस्तार किया जाएगा।
बता दें कि इस योजना का लाभ साल 2011 की जनगणना के हिसाब जो परिवार BPL कैटेगरी में आते हैं। वो लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को घरेलू रसोई गैस (LPG) का कनेक्शन मुहैया कराती है। इस उज्ज्वला योजना के तहत कुल 8 करोड़ BPL परिवारों को फ्री में LPG कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है।
जानिए क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
केंद्र सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत हर गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार को वित्तीय सहायता योजना के तहत उज्ज्वला योजना में 1600 रुपए की आर्थिक सहायता देती है। ये पैसे LPG गैस कनेक्शन खरीदने के लिए दिए जाते हैं। इसके साथ ही चूल्हा खरीदने और पहली बार LPG सिलेंडर भराने में आने वाले खर्च को चुकाने के लिए किस्त (EMI) की सुविधा भी दी जा सकती है।
ऐसे करें अप्लाई
- उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने के लिए BPL परिवार से कोई भी महिला अप्लाई कर सकती है।
- इसके लिए KYC फार्म भर कर LPG सेंटर में जमा करना होगा।
- अप्लाई करते समय आपको यह बताना होगा कि आप 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर या फिर 5 किलोग्राम वाला।
- उज्ज्वला योजना का फॉर्म आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसके अलावा आप इसे LPG सेंटर से भी ले सकते हैं।