5 साल में दिया 5,000% रिटर्न, इस स्टॉक ने निवेशकों को किया मालामाल
punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 05:57 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः हर निवेशक मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में रहता है और मुफिन ग्रीन फाइनेंस ने 5,000% का बंपर रिटर्न देकर इस सूची में अपना नाम शामिल कर लिया है। इस स्मॉल-कैप NBFC कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में अपने शेयरधारकों को मालामाल कर दिया है।
मुफिन ग्रीन फाइनेंस ने ₹15 करोड़ जुटाने के लिए गैर-सूचीबद्ध, सुरक्षित और कर योग्य नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी करने की योजना बनाई है। बोर्ड की मंजूरी के बाद यह प्रक्रिया नियामक प्राधिकरणों की मंजूरी के अधीन है।
शेयर प्रदर्शन और आउटलुक
- वर्तमान रेंज: ₹105 से ₹140 प्रति शेयर
- विशेषज्ञ राय: ₹105 का स्टॉप लॉस रखते हुए गिरावट पर खरीदारी करें। ₹140 के स्तर को पार करने पर और तेजी की उम्मीद।
- लंबी अवधि के रिटर्न: पिछले 5 वर्षों में यह स्टॉक ₹2.40 से बढ़कर ₹124.05 हुआ, 5,000% से अधिक रिटर्न देते हुए।
शेयरधारकों के लिए सलाह
मुफिन ग्रीन फाइनेंस दीर्घकालिक निवेशकों के लिए एक मजबूत मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है। हालांकि, इसमें निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें।