अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, कल से 2 रुपए मंहगे मिलेंगे सभी प्रोडक्ट

punjabkesari.in Monday, Feb 28, 2022 - 05:57 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमूल ब्रांड के नाम से दूध और दूध उत्पादों के विपणनकर्ता गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने देश भर में कल से अपने अमूल फ़्रेश ब्राण्ड के दूध की क़ीमत में दो रुपए प्रति लीटर बढ़ोत्तरी का फ़ैसला किया है। अमूल फ़्रेश, देश भर के जिन भी बाज़ारों में उपलब्ध है, वह उसकी कीमत में उक्त वृद्धि के अलावा गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र क्षेत्र के बाज़ारों में कल यानी एक मार्च से अमूल गोल्ड, ताज़ा और शक्ति की क़ीमतों में भी वृद्धि की गयी है। गोल्ड की कीमत रु. 30 प्रति 500 मि.ली., अमूल ताजा रु. 24 प्रति 500 मि.ली. और अमूल शक्ति रु. 27 प्रति 500 मि.ली. होगी।

यह रु. 2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी केवल 4 प्रतिशत की वृद्धि होती है, जो औसत खाद्य महंगाई से बहुत कम है। इसमें कहा गया है कि पिछले 2 वर्षों में अमूल ने अपने फ़्रेश दूध श्रेणी की कीमतों में प्रति वर्ष केवल 4 प्रतिशत की वृद्धि की है। एनर्जी, पैकेजिंग, परिवहन, पशु आहार की लागत में वृद्धि के कारण दूध उत्पादन खर्च में वृद्धि हुई है और इस प्रकार संचालन की कुल लागत में वृद्धि हुई है। अमूल ने किसानों की दूध खरीद की कीमतों में रु. 35 से रु. 40 प्रति किलो फैट की वृद्धि की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5 प्रतिशत ज्यादा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News