FREEDOM 251: बुकिंग बंद, पहले चरण में दिए जाएंगे 25 लाख स्मार्टफोन

punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2016 - 12:50 AM (IST)

नई दिल्ली: नोएडा की कम्पनी रिंगिंग बैल्स ने 251 रुपए के स्मार्टफोन ‘फ्रीडम 251’ के लिए बुकिंग रोक दी है। साइट पर ‘बकिंग क्लोज्ड’ का मैसेज आ रहा है। शुक्रवार को कम्पनी ने दावा किया था कि उसके पास फ्रीडम 251 के लिए करीब 5 करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
 
कम्पनी ने 25 लाख बकिंग का टारगेट पूरा होने की बात भी कही है। इस हिसाब से अब तक 73 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हो चुकी है। कम्पनी ने बताया कि उसे सेल शुरू होने के 2 दिन के अंदर अब तक करीब 5 करोड़ से अधिक के रजिस्ट्रेशन मिले हैं।
 
कम्पनी के प्रैजीडैंट अशोक चट्ठा ने कहा, ‘‘कम्पनी शुरूआती चरण में सिर्फ 25 लाख लोगों को ही स्मार्टफोन देगी इसलिए इस बात पर भी विचार किया जा रहा है कि ‘रजिस्ट्रेशन रोक दी जाए या नहीं’। कम्पनी इसे 21 फरवरी शाम 8 बजे तक भी जारी रख सकती है।’’ इसके साथ ही चट्ठा का कहना है कि कम्पनी नोएडा और उत्तराखंड में 2 और यूनिट्स लगाने जा रही है। 
 
वहीं  रिंगिंग  बैल्स के मैनेजिंग डायरैक्टर मोहित गोयल ने भी कहा है कि फ्रीडम 251 के लिए शुरूआती बकिंग पूरी हो चुकी है। ऑनलाइन बकिंग से आए पैसे को कम्पनी तब तक नहीं लेगी, जब तक अप्रैल के आखिर तक फोन डिलीवर होने शुरू न हो जाएं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News