विदेशी निवेशकों की भारतीय बाजार से बेरुखी, जनवरी में की 57,000 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड निकासी
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 04:51 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः सेंसेक्स में इस महीने करीब 2,300 अंक की गिरावट आई है जबकि निफ्टी 2.6% गिरा है। इस गिरावट में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली की अहम भूमिका रही है। विदेशी निवेशकों ने इस महीने भारतीय बाजार से 57,000 करोड़ रुपए से अधिक की निकासी की है। आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने साल 2022 के बाद जनवरी 2025 में सबसे ज्यादा पैसा भारतीय शेयर बाजार से निकाला है, जो एक नया रिकॉर्ड बन चुका है।
क्यों विदेशी निवेशक छोड़ रहे हैं भारत
भारतीय बाजार से विदेशी निवेशकों की नाराजगी इस हद तक बढ़ गई कि उन्होंने दलाल स्ट्रीट से 57,000 करोड़ रुपए निकाल लिए हैं और बिकवाली का यह सिलसिला अभी भी जारी है। अब सवाल यह उठता है कि ऐसा क्या हुआ है कि विदेशी निवेशक भारत से खजाना खाली करने पर तुले हुए हैं? आखिरकार, क्यों विदेशी निवेशक भारत छोड़ रहे हैं?
विदेशी निवेशकों की बिकवाली की वजह टूटता रुपया, मजबूत होता डॉलर, अमेरिकी बॉन्ड में बढ़ता रिटर्न और भारतीय कंपनियों की एक बार फिर कमजोर तिमाही नतीजे तो हैं ही लेकिन इसके पीछे एक बड़ी वजह अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी और उनकी 'अमेरिका फर्स्ट' की नीतियां है। ब्रिक्स देशों को ट्रंप की धमकी, सख्त इमिग्रेशन पॉलिसी, टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी ने निवेशकों को डरा दिया है। ट्रंप की वापसी के बाद डॉलर की मजबूती, अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी भी विदेशी निवेशकों के भारतीय बाजार से पैसा निकालने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
चूंकि अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल आकर्षक बना हुआ है, ऐसे में एफपीआई डेट या बॉन्ड बाजार में भी बिकवाली कर रहे हैं। भारतीय रुपए में लगातार गिरावट ने विदेशी निवेशकों पर काफी दबाव डाला है। यही वजह है कि वे भारतीय बाजार से अपना निवेश निकाल रहे हैं।