Donald Trump की टैरिफ घोषणा से बाजार में हलचल, निवेशकों को लगा तगड़ा झटका

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 12:27 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः घरेलू शेयर बाजार में आज भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद बाजार में सतर्कता का माहौल देखा गया। बीएसई सेंसेक्स में 750 अंक से अधिक की गिरावट हुई, जबकि निफ्टी 50 भी 212 अंक टूटकर 23,200 के नीचे आ गया। सेंसेक्स में जोमैटो के शेयर सबसे अधिक 11% गिरे, क्योंकि दिसंबर तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 57% की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी और एसबीआई के शेयरों में भी गिरावट देखी गई। हालांकि, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयर बढ़त के साथ खुले। इस गिरावट के कारण बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 4.54 लाख करोड़ रुपए घटकर 427.05 लाख करोड़ रुपए रह गया।
 
सुबह 11 बजे सेंसेक्स 703.15 अंक यानी 0.91% के साथ 76,370.29 अंक पर ट्रेड कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंजेक्स 162.95 अंक यानी 0.7% गिरावट के साथ 23,181.80 अंक पर था। व्यक्तिगत शेयरों में डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद 8.5% की गिरावट दर्ज की। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस में 0.4% से 1% की वृद्धि हुई। अमेरिकी बाजार सोमवार बंद थे, इसलिए ट्रंप के व्हाइट हाउस में लौटने की पहली प्रतिक्रिया मंगलवार को एशियाई मार्केट में महसूस की गई।

भारत को फायदा

जानकारों का कहना है कि ट्रंप 2.0 की शुरुआत में आर्थिक फैसलों पर ज्यादा स्पष्टता नहीं दिखी। अपने भाषण में उन्होंने एमिग्रेशन पर चीजें स्पष्ट की लेकिन टैरिफ पर तस्वीर साफ नहीं हुई। कनाडा और मैक्सिको पर संभावित 25% टैरिफ के संकेत से पता चलता है कि टैरिफ बढ़ोतरी नीति को धीरे-धीरे लागू किया जाएगा। संभावना है कि टैरिफ बढ़ोतरी में और देरी से डॉलर कमजोर होगा और बॉन्ड यील्ड में कमी आएगी। अगर ऐसा होता है, तो यह भारत जैसे उभरते बाजारों के लिए अच्छा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News