FIIs Record Selling: विदेशी निवेशकों का भारत से मोहभंग! शेयर बाजार से निकाले ₹1.5 लाख करोड़

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 02:59 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी टैरिफ, वैश्विक अनिश्चितता और जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच विदेशी निवेशकों (FII) ने भारतीय स्टॉक मार्केट को एक और झटका दिया है। NSDL के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2025 में अब तक एफआईआई ने भारतीय शेयर बाजार से ₹1.5 लाख करोड़ से अधिक की बिकवाली की है। यह रिकॉर्ड बिकवाली है, जबकि साल खत्म होने में अभी चार महीने से ज्यादा का समय बाकी है।

विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनियों की सुस्त कमाई, ऊंचे वैल्यूएशन, वैश्विक अनिश्चितता और विदेशी बाजारों में बेहतर अवसरों ने भारत से निवेश खींचने के लिए एफआईआई को प्रेरित किया है।

कहां जा रहा है पैसा?

हालांकि एफआईआई सेकेंडरी मार्केट से पैसे निकाल रहे हैं लेकिन भारत के IPO मार्केट में उनकी दिलचस्पी बनी हुई है। 15-20% के औसत लिस्टिंग गेन के चलते वैश्विक फंड शॉर्ट-टर्म रिटर्न के लिए यहां निवेश कर रहे हैं। इसके अलावा, अमेरिका, चीन और यूरोप के बाजार सस्ते वैल्यूएशन के कारण अधिक आकर्षक माने जा रहे हैं।

ग्लोबल मार्केट बनाम भारत

2025 में अब तक सेंसेक्स और निफ्टी करीब 4% मजबूत हुए हैं, जबकि अमेरिका का S&P 500 और नैस्डैक 12% चढ़ा है। यूरोप के FTSE 100, CAC और DAX में 20% से अधिक की तेजी आई है। एशिया में जापान का निक्केई 18%, हांगकांग का हैंग सैंग 29% और चीन का CSI 200 करीब 10% ऊपर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News