1000 रुपए का खाना सिर्फ ₹200 में, Zomato के साथ ठगी कर रहे हैं डिलिवरी एजेंट!

punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 11:13 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ऑनलाइन फूड डिलीवर कंपनी जोमैटो एक बार फिर सुर्खियों में छाया हुआ है। हालांकि इस बार किसी बड़े डिस्काउंट के चलते नहीं बल्कि एक फ्रॉड को लेकर। दरअसल, एक युवक ने दावा किया है कि उसे फूड डिलिवरी एजेंट ने कहा कि अगली बार जब खाना ऑर्डर करें तो ऑनलाइन पेमेंट ना दें। साथ ही एजेंट ने युवक को बताया कि वो कैसे आजकल जोमैटो कंपनी के साथ धोखा कर रहे हैं। युवक ने लिंकइडन पर पोस्ट कर इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद जोमैटो के को-फाउंडर और सीईओ दीपेंद्र गोयल ने युवक के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कमियों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।

PunjabKesari

विनय सती नाम के उद्यमी ने कहा कि जब डिलिवरी एजेंट ने उसे कंपनी को चीट करने का तरीका बताया तो उसके रोंगटे खड़े हो गए। सती ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले जोमैटो से बर्गर का ऑर्डर दिया था और जब एजेंट आया तो उसने उससे कहा, “सर, अगली बार ऑनलाइन भुगतान न करें। उसने कहा कि अगली बार जब आप सीओडी (कैश ऑन डिलीवरी) के माध्यम से 700-800 रुपए का खाना ऑर्डर करेंगे तो आपको केवल 200 रुपए का भुगतान करना होगा। मैं इसे ज़ोमैटो को दिखाऊंगा कि आपने खाना नहीं लिया है। इसके बाद खाना भी मिलेगा और आप 200 या 300 में 1000 रुपए के खाने का आनंद लेना।’

युवक ने पोस्ट में कहा कि मेरे पास दो रास्ते थे या तो मैं फ्री में खाने का लुत्फ लेता या फिर कंपनी को रिपोर्ट करता, जो मैंने किया है। युवक ने कंपनी को सीईओ को टैग कर सवाल किया कि अब आप ये मत कहना कि आपको ये पता नहीं था और अगर आपको पता था तो फिर इसे सॉल्व क्यों नहीं किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News