Zomato Co-Founder दीपिंदर गोयल ने गुरुग्राम में 52 करोड़ का सुपर-लक्ज़री फ्लैट खरीदा, सुविधाएं किसी महल से कम नहीं
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 07:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत की अग्रणी फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के सह-संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके स्टार्टअप या बिजनेस नहीं, बल्कि उनकी नई सुपर-लक्ज़री रियल एस्टेट डील है। गोयल ने गुरुग्राम के पॉश इलाके में स्थित DLF Camellias में एक शानदार फ्लैट खरीदा है, जिसकी कीमत हैरान कर देने वाली है---- 52.3 करोड़ रुपये। लेकिन हैरानी की बात यह है कि आज की तारीख में उस प्रॉपर्टी की वैल्यू 125-150 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।
कहां है यह शानदार फ्लैट?
यह आलीशान फ्लैट गुरुग्राम के DLF फेज-5, गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित है, जिसे DLF Camellias के नाम से जाना जाता है। यह प्रोजेक्ट दिल्ली-NCR के सबसे प्रीमियम और एक्सक्लूसिव रेसिडेंशियल हब में गिना जाता है। गोयल का नया अपार्टमेंट करीब 11,000 वर्ग फुट का है और यह फ्लैट उन्होंने 2022 में खरीदा था, जबकि इसकी रजिस्ट्री मार्च 2025 में हुई है।
इस फ्लैट में क्या है खास?
Camellias की गिनती भारत के सबसे महंगे और हाई-एंड प्रोजेक्ट्स में होती है। यह किसी सेवन-स्टार होटल या इंटरनेशनल रिज़ॉर्ट से कम नहीं है। गोयल का फ्लैट बेहद प्राइवेट और एक्सक्लूसिव है, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से लेकर शानदार इंटीरियर तक सबकुछ मौजूद है।
फ्लैट की प्रमुख सुविधाओं में शामिल हैं:
-बड़े कार कलेक्शन के लिए स्पेशल पार्किंग स्पेस
-जॉगिंग और साइक्लिंग ट्रैक
-हाई-एंड फिटनेस क्लब और स्पा
-क्लब हाउस और कैफे
-ऑन-कॉल शेफ और प्राइवेट डाइनिंग
-हाई सिक्योरिटी और प्राइवेट लिफ्ट एक्सेस
-ओपन व्यू और प्राकृतिक हरियाली
गोयल का लग्ज़री कार कलेक्शन
इतने शानदार फ्लैट के साथ दीपिंदर गोयल का लग्ज़री कारों का कलेक्शन भी किसी अरबपति से कम नहीं। उनके गैराज में दुनिया की महंगी और पावरफुल कारें खड़ी हैं, जैसे:
-Lamborghini Huracan Sterrato
-Aston Martin DB12
-Ferrari Roma
-Porsche 911 Turbo S
-Lamborghini Urus
-BMW M8 Competition
-Porsche Carrera S
-Camellias में उन्हें इन सभी कारों की आरामदायक और सेफ पार्किंग भी मिलती है।
अमीरों की पसंद बना Camellias
-Camellias हाल के वर्षों में दिल्ली-NCR के सबसे हाई-प्रोफाइल पते में शुमार हो गया है। यहां पहले भी कई हाई-वैल्यू डील्स हो चुकी हैं।
-अक्तूबर 2023 में यहां एक अपार्टमेंट करीब 114 करोड़ रुपये में बिका था।
-जनवरी 2024 में, V Bazaar के CMD हेमंत अग्रवाल की पत्नी स्मिति अग्रवाल ने यहां 95 करोड़ रुपये में फ्लैट खरीदा।
इसके अलावा, Info-X Software के संस्थापक ऋषि पारती ने यहां 190 करोड़ रुपये में एक पेंटहाउस खरीदा था, जो NCR की सबसे बड़ी रेसिडेंशियल डील मानी जाती है।