महंगी दवाओं पर राहत की खबर, 200 महंगी दवाओं पर टैक्स राहत की तैयारी, देखें पूरी लिस्ट
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 11:45 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः एचआईवी, कैंसर और दुर्लभ बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। एक सरकारी पैनल ने करीब 200 अहम दवाओं पर कस्टम ड्यूटी में छूट देने की सिफारिश की है। इनमें से कई दवाएं बेहद महंगी हैं और आम मरीजों की पहुंच से बाहर हैं।
पैनल ने कीट्रूडा (Pembrolizumab), टैग्रिसो (Osimertinib) और एन्हर्टु (Trastuzumab Deruxtecan) जैसी कैंसर की दवाओं को पूरी तरह से कस्टम ड्यूटी से मुक्त करने की सिफारिश की है। इन दवाओं की एक डोज की कीमत लाखों रुपए में होती है, जिससे मरीजों को भारी आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है।
इसके अलावा ट्रांसप्लांट, क्रिटिकल केयर और एडवांस डायग्नोस्टिक किट पर भी शुल्क में राहत की बात कही गई है। पैनल की सिफारिश में सिकल सेल एनीमिया, खून के थक्के जमने जैसी गंभीर स्थितियों में काम आने वाली दवाएं जैसे हाइड्रॉक्सीयूरिया और Enoxaparin भी शामिल हैं।
छूट की सिफारिश दो श्रेणियों में की गई है – 5% कस्टम ड्यूटी वाली लिस्ट में 74 दवाएं और पूरी छूट वाली लिस्ट में 69 दवाएं शामिल हैं। इसके अलावा, दुर्लभ बीमारियों में काम आने वाली 56 दवाओं को भी कस्टम ड्यूटी से राहत देने की सिफारिश की गई है।
Zolgensma, Spinraza, Evrysdi जैसी दवाएं, जिनकी कीमत करोड़ों में है, भी इस सूची में हैं। Zolgensma को दुनिया की सबसे महंगी दवा माना जाता है, जिसकी एक डोज की कीमत करीब ₹17 करोड़ है।
पैनल ने सुझाव दिया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत एक स्थायी इंटर-डिपार्टमेंटल कमेटी बनाई जाए, जो समय-समय पर इन दवाओं की समीक्षा करे और राजस्व विभाग को सिफारिश भेजे। इस कदम से लाखों मरीजों को जीवनरक्षक दवाएं सस्ती कीमत पर मिल सकेंगी।