रिलायंस पावर का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 45 करोड़ रुपए रहा

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 05:37 PM (IST)

नई दिल्लीः रिलायंस पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 44.68 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने शनिवार को बताया कि खर्च घटने से उसे मुनाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 97.85 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आमदनी 2,025.31 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,069.18 करोड़ रुपए थी। 

रिलायंस पावर का खर्च घटकर 1,953.01 करोड़ रुपए रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में 2,142.51 करोड़ रुपए था। कंपनी ने बयान में कहा कि जून, 2025 तक उसका कुल मूल्य 16,431 करोड़ रुपए था। कंपनी के उत्तर प्रदेश स्थित 1,200 मेगावाट रोसा बिजली संयंत्र ने 97 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) हासिल किया, जबकि मध्यप्रदेश स्थित 3,960 मेगावाट सासुन ‘अल्ट्रा मेगा' बिजली परियोजना ने तिमाही में 91 प्रतिशत पीएलएफ हासिल किया। 

रिलायंस पावर की अनुषंगी कंपनी रिलायंस एनयू एनर्जीज को एसजेवीएन लिमिटेड से सबसे बड़ी आईएसटीएस-संबद्ध सौर और बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) परियोजना के लिए परियोजना मिली है। रिलायंस समूह की इकाई रिलायंस पावर लिमिटेड भारत की अग्रणी निजी क्षेत्र की बिजली उत्पादन कंपनियों में से एक है। इसका परिचालन पोर्टफोलियो 5,305 मेगावाट का है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News