FirstCry ने IPO का प्राइस बैंड 440-465 रुपए तय किया, 6 अगस्त से होगा ओपन
punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 10:32 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः ऑनलाइन ई-वाणिज्य मंच FirstCry की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का प्राइस बैंड ₹440-₹465 तय किया है। ऐसे में रिटेल निवेशक इस IPO के लिए मिनिमम 1 लॉट यानी 32 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकेंगे। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹465 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,880 इन्वेस्ट करने होंगे।
वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 416 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹193,440 इन्वेस्ट करने होंगे। यह IPO 6 से 8 अगस्त तक ओपन रहेगा। 13 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
कुछ महत्वपूर्ण poionts
- प्राइस बैंड: ₹440-₹465 प्रति शेयर
- मिनिमम लॉट साइज: 32 शेयर्स
- मिनिमम इन्वेस्टमेंट: ₹14,880 (जब प्राइस ₹465 हो)
IPO के बारे में जानकारी
- प्राइस बैंड: IPO के तहत शेयर्स का प्राइस बैंड तय किया गया है, जो कि ₹440 से ₹465 के बीच है।
- लॉट साइज: निवेशक को कम से कम 1 लॉट के लिए अप्लाई करना होगा, जो 32 शेयर्स के बराबर है।
- इन्वेस्टमेंट: अगर आप ऊपरी प्राइस बैंड के अनुसार अप्लाई करते हैं, तो आपको ₹14,880 इन्वेस्ट करने होंगे।
4,193.73 करोड़ रुपए का है ये इश्यू
ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड का ये इश्यू टोटल 4,193.73 करोड़ रुपए का था। इसके लिए कंपनी 1,666 करोड़ रुपए के 35,827,957 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 2,527.73 करोड़ रुपए के 54,359,733 शेयर बेच रहे हैं।
इश्यू का 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व होगा
ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड के इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है। इसके अलावा करीब 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।
FirstCry का भारत में 936 स्टोर्स का नेटवर्क
फर्स्टक्राई ने 7 महीने पहले बताया था कि वह IPO से प्राप्त फंड का यूज भारत और सऊदी अरब में अपने स्टोर्स की संख्या बढ़ाने और मौजूदा भारतीय स्टोर्स के लीज पेमेंट्स को क्लियर करने के लिए करेगी। कंपनी का भारत में 936 स्टोर्स का नेटवर्क है लेकिन उसने सऊदी अरब में अपने स्टोर्स की संख्या का खुलासा अब तक नहीं किया था।
कैसे रहे हैं कंपनी के नतीजे?
कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में ऑपरेशन से 5,632 करोड़ रुपए का राजस्व (Revenue) दर्ज किया। वहीं इसका घाटा छह गुना से अधिक बढ़कर 486 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2022 में इसका घाटा 79 करोड़ रुपए था। सॉफ्टबैंक समर्थित यूनिकॉर्न ने राजस्व में लगभग 2.4 गुना वृद्धि दर्ज की लेकिन घाटा भी काफी बढ़ गया। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास दाखिल वित्तीय विवरणों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023 में उत्पादों की बिक्री से होने वाली आय कुल परिचालन राजस्व का 98 प्रतिशत यानी 5,519 करोड़ रुपए थी।