IPO Listing: कमजोर लिस्टिंग के बाद इस सोलर शेयर में तूफानी तेजी, चेक करें लेटेस्ट शेयर प्राइस

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 12:04 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः एक्मे सोलर होल्डिंग्स (acme solar holdings) के शेयर पहले ही दिन धड़ाम हो गए। कंपनी के शेयरों की बाजार में कमजोर शुरुआत हुई। एक्मे सोलर के शेयर बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 13 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 251 रुपए पर लिस्ट हुए। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में एक्मे सोलर के शेयर 259 रुपए पर लिस्ट हुए। आईपीओ में एक्मे सोलर होल्डिंग्स के शेयर का दाम 289 रुपए था। NSE और BSE में कंपनी के शेयर करीब 10 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुए हैं। एक्मे सोलर का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6 नवंबर 2024 को खुला था और यह 8 नवंबर तक ओपन रहा। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 2900 करोड़ रुपए तक का था।

कमजोर लिस्टिंग के बाद शेयरों में तूफानी तेजी

लिस्टिंग में धड़ाम होने के बाद एक्मे सोलर के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। एक्मे सोलर के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 276.10 रुपए पर पहुंच गए हैं। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 279 रुपए पर जा पहुंचे हैं। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 100 पर्सेंट थी, जो कि अब 83.41 पर्सेंट रह गई है। एक्मे सोलर होल्डिंग्स की शुरुआत जून 2015 में हुई थी। कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेज से इलेक्ट्रिसिटी प्रॉड्यूस करती है।

2.89 गुना सब्सक्राइब हुआ कंपनी का आईपीओ

एक्मे सोलर का आईपीओ (ACME Solar IPO) टोटल 2.89 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 3.25 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, एंप्लॉयीज कैटेगरी में 1.85 गुना दांव लगा। एंप्लॉयीज कैटेगरी में हर शेयर पर 27 रुपए का डिस्काउंट था। आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 1.02 गुना दांव लगा, जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 3.72 गुना सब्सक्राइब हुआ। एक्मे सोलर के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 51 शेयर हैं। 

क्या करती है कंपनी

ACME Solar देश की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी इंडिपेंडेट पावर प्रोड्यूसर (IPP) में से एक है, जो कि जून 2024 तक ऑपरेशनल क्षमता के लिहाज से देश की टॉप-10 रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में शामिल रही है। ACME Group अब तक देश के 12 राज्यों में 2,719 MW (3,668 MWp) सोलर पावर प्रोजेक्ट डेवलप कर चुका है, जिसमें राजस्थान, गुजरात, पंजाब, MP, UP समेत कुल 10 राज्यों में प्रोजेक्ट्स शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News