कल 21 नवंबर को इस IPO की होगी लिस्टिंग, निवेशकों को शानदार रिटर्न मिलने की उम्मीद
punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 03:49 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः ट्रक ऑपरेटर्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने वाली कंपनी जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस (Zinka Logistics Solutions) के शेयर 21 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होंगे। निवेशकों को इस लिस्टिंग से शानदार रिटर्न मिलने की उम्मीद है, जिसमें शुरुआती निवेश पर पांच गुना तक का मुनाफा संभावित है। कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 13 से 18 नवंबर के बीच खुला था और अंतिम दिन इसे 1.86 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। IPO के जरिए कंपनी ने कुल 1,115 करोड़ रुपए जुटाए, जिसमें 550 करोड़ रुपए नए शेयरों की बिक्री और 565 करोड़ रुपए मौजूदा निवेशकों द्वारा बिक्री के लिए रखे गए थे।
कंपनी की प्रमुख सेवाएं
- ब्लैककप ऐप (BlackBuck App)
ट्रक ऑपरेटर्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है।
सुविधाएं
- पेमेंट्स।
- टेलीमैटिक्स।
- लोड मैनेजमेंट।
- व्हीकल फाइनेंसिंग।
साझेदारियां
- फास्टैग बैंकों और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के साथ।
- टोलिंग और फ्यूल सॉल्यूशंस पर कमीशन से रेवेन्यू।
कंपनी का IPO 259 से 273 रुपए प्रति शेयर के भाव पर आया था। 273 रुपए के ऊपरी भाव पर, कंपनी के शुरुआती निवेशक अपने निवेश पर करीब 5 गुना तक मुनाफा कमाते दिख रहे हैं।
जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस के शुरुआती निवेशकों में क्विकरूट्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड शामिल है, जिसने साल 2015 में इसमें 52.04 रुपए के औसत भाव पर निवेश किया था। बाकी निवेशकों में एक्सेल इंडिया (2015 में 62.71 रुपए के औसत भाव पर), सैंड्स कैपिटल (132.09 रुपए के औसत भाव पर), इंटरनेट फंड पीटीई (69.07 रुपए के औसत भाव पर) और पीक XV (2018 में 308.98 रुपए के औसत भाव पर) शामिल हैं।