वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सरकारी बैंकों के साथ करेंगी समीक्षा बैठक

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 12:14 AM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बृहस्पतिवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के साथ समीक्षा बैठक करेंगी जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक के एजेंडे के मुताबिक, सरकार पीएसबी से कह सकती है कि वे रियायती ऋण के लिए तेजी से रेपो रेट से जुड़े उत्पाद पेश करें।

इस बैठक में वित्त मंत्रालय उन तरीकों पर चर्चा कर सकता है जिनके तहत पीएसबी घर पर बैंकिंग सुविधा देने की पेशकश कर सकते हैं। कुछ सरकारी बैंक 70 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों और दिव्यांग ग्राहकों को घर पर ही बैकिंग सुविधा की पेशकश कर रहे हैं। इसके अलावा, मंत्रालय इस बात पर चर्चा करेगा कि बैंक खुदरा, एमएसएमई, घर और वाहन कर्ज से संबंधित ऑनलाइन आवेदनों पर नजर रखने के लिए ग्राहकों की कैसे मदद कर सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News