प्री बजट बैठकों के दौर में आज वित्त मंत्री सीतारमण की ट्रेड यूनियन के साथ बैठक

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2019 - 05:08 PM (IST)

नई दिल्लीः प्री बजट बैठकों के दौर में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने ट्रेड यूनियन और देश के टॉप इंड्रस्ट्रियलिस्ट के साथ बैठक की। ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों ने सरकार से रोजगार पर फोकस करने की बात कही। वहीं इंड्रस्टिलिस्ट ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और कॉस्ट ऑफ बिजनेस को लेकर वित्त मंत्री के सामने अपने सुझाव रखें।

ट्रेड यूनियन ने वित्त मंत्री के साथ प्री बजट मीटिंग में पर्सनल इनकम टैक्स में 8 लाख रुपए तक कि आय पर टैक्स छूट की मांग की है। यह भी कहा गया है कि ईपीएफओ पेंशन होल्डर के लिए मिनिमम पेंशन की रकम 1 हजार रुपए से बढ़ाकर 3 हजार की जाए और मिनिमम पेंशन में हर साल 5 फीसदी की बढ़ोतरी हो। इस बैठक में PSUs, ख़ासकर मुनाफे वाली कंपनियों में विनिवेश बंद करने की मांग की गई। ट्रेड यूनियन की मांग है कि बैंक में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर चार्ज नहीं कटना चाहिए, जिन संगठनों में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों ने 5 साल से ज्यादा काम किया है उन्हें परमानेंट किया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News