कम शिकायतें, बेहतर क्लेम सेटलमेंट: जानें कौन-सी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी है भरोसेमंद
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 12:57 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश में इलाज और दवाओं का खर्च लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस आम आदमी के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करता है लेकिन कई बार बीमा कंपनियों की मनमानी पॉलिसीधारकों को मुश्किल में डाल देती है।
इसी बीच बीमा लोकपाल परिषद (CIO) की 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इंश्योरेंस कंपनियों के खिलाफ दर्ज शिकायतों का ब्यौरा दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ कंपनियों के खिलाफ एक भी शिकायत नहीं आई।
इन कंपनियों के खिलाफ नहीं मिली एक भी शिकायत
CIO रिपोर्ट के मुताबिक निम्नलिखित कंपनियों पर 2023-24 में शून्य शिकायतें दर्ज हुईं:
- Shriram Life Insurance
- Aegon Life Insurance
- Edelweiss Tokio Life Insurance
- L&T General Insurance
- IndiaFirst Life Insurance
पॉलिसी लेने से पहले क्या देखें
रिपोर्ट भले ही सकारात्मक हो, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से पहले कुछ बातों की जांच करना जरूरी है:
- प्रीमियम राशि कितनी है
- कौन-सी बीमारियां कवर में शामिल नहीं हैं
- कंपनी से जुड़े अस्पताल कौन-कौन से हैं और क्या आपका नज़दीकी अस्पताल शामिल है
- कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रिकॉर्ड कैसा है
एक्सपर्ट सलाह जरूरी
अगर आप अपने लिए सही हेल्थ इंश्योरेंस चुनने में कंफ्यूज हैं, तो किसी एक्सपर्ट की सलाह लेना बेहतर है। बिना सही जानकारी और तुलना किए पॉलिसी खरीदना आगे चलकर नुकसानदेह हो सकता है।