Federal Bank का प्रॉफिट जून तिमाही में 63% बढ़ा, शेयरों में उछाल
punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 02:00 PM (IST)

मुंबईः फेडरल बैंक ने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान बैंक का मुनाफा 63.5 फीसदी बढ़कर 600.6 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 367 करोड़ रुपए था। जून तिमाही के अच्छे नतीजों का असर बैंक के शेयरों पर देखने को मिला। शुक्रवार (15 जुलाई) को दोपहर में बैंक का शेयर 1.59 फीसदी चढ़ कर 98.70 रुपए था।
जून तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 13 फीसदी बढ़कर 1,604.5 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल जून तिमाही में बैंक का NII 1,418 करोड़ रुपए था। बैंक जुटाए गए फंड पर जितना इंटेरेस्ट चुकाता है और उसे लोन के रूप में देकर ग्राहक से जितना इंटरेस्ट कमाता है, इन दोनों के बीच के अंतर को NII कहा जाता है।
इस फाइनेंशियल ईयर की जून तिमाही में फेडरल बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार आया है। इस दौरान बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) 2.69 फीसदी रहा। मार्च तिमाही में बैंक का एनपीए 2.80 फीसदी था। इसका नेट एनपीए भी इस दौरान थोड़ा घटा है। मार्च तिमाही में इसका नेट एनपीए 0.96 फीसदी था। यह जून तिमाही में 0.94 फीसदी रहा।
फेडरल बैंक का प्रोविजंस (टैक्स छोड़कर) और कंटिजेंसीज बढ़कर 166.7 करोड़ रुपए रहा। मार्च तिमाही में यह 75 करोड़ रुपए था। हालांकि, एक साल पहले के 640 करोड़ रुपए के मुकाबले इसमें बड़ी गिरावट दिखी। Basel III के तहत इसका कैपिटल एडेक्वेसी रेशियो (CAR) 14.57 फीसदी रहा। इस साल मार्च तिमाही में यह 15.77 फीसदी था।
फेडरल बैंक ने कहा है कि जून तिमाही में उसकी अन्य आय 453 करोड़ रुपए रही। ट्रेजरी गेंस में कमी और इनवेस्टमेंट की रीवैल्यूएशन का असर बैंक की अन्य आय पर पड़ा। बैंक का टोटल सेविंग्स डिपॉजिट साल दर साल आधार पर 12 फीसदी बढ़ा। बैंक का करेंट अकाउंट सेविंग अकाउंट (CASA) साल दर साल आधार पर 15 फीसदी बढ़ा। CASA रेशियो 36.84 फीसदी रहा। बैंक के कुल एडवान्सेज में 16 फीसदी वृद्धि हुई। इस साल फेडरल बैंक का शेयर 12 फीसदी चढ़ चुका है। इस दौरान सेंसेक्स करीब 9 फीसदी गिरा है।