फेडरल बैंक का तिमाही शुद्ध लाभ रहा 257 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2017 - 11:49 AM (IST)

मुम्बईः निजी क्षेत्र के बैंक फेडरल बैंक का शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त तिमाही में गैर निष्पादित आस्तियों में भारी गिरावट की बदौलत बढ़कर 256.59 करोड़ रुपए हो गया। कोच्चि के इस बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 10.26 करोड़ रुपए का शुद्धलाभ दर्ज किया था। उसने पूरे वित्त वर्ष 2016-17 में 78 फीसदी वृद्धि के साथ 866 करोड़ रुपए  का शुद्ध लाभ अर्जित किया।

प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी श्याम श्रीनिवासन ने कहा कि हम साल के दौरान कर्ज देने में सावधानी से चले और हमने कुछ क्षेत्रों से अपने को दूर रखा। अब हमें इसका फायदा हो रहा है। गैर निष्पादित आस्तियां वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के 532 करोड़ रुपए के आधे से भी ज्यादा घटकर वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही के अंत में 244 करोड़ रुपए  रह गई। इस दौरान गैर निष्पादित आस्तियां अनुपात 2.84 फीसदी से घटकर 2.33 फीसदी रह गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News