शादियों के सीजन के बीच सोने-चांदी की कीमत में गिरवाट, जानिए आज के दाम

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2017 - 03:31 PM (IST)

नई दिल्लीः शादी विवाह के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के साथ सकारात्मक वैश्विक रुख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 80 रुपए टूटकर 30,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया वहीं चांदी भी लगातार दूसरे दिन कमजोर होती हुई 175 रुपए की गिरावट के साथ 40,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गई। कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक बाजार में सप्ताहांत पर शुक्रवार को दोनों कीमती धातुओं के गिरावट में बंद होने से स्थानीय बाजार में इनमें नरमी रही।

अंमरीकी में शेयर बाजारों में बढ़त के बीच निवेशक पीली धातु को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं। इससे गत दिवस शुरुआती बढ़त के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में नरमी देखी गई।   उनका कहना है कि वैवाहिक मौसम के बाद भी इस बार सोने की माँग कमजोर बनी हुई है। जी.एस.टी. लागू होने के बाद से पीली धातु की खरीददारी जोर नहीं पकड़ पा रही। इस बार दिवाली और धनतेरस पर भी इसमें तेजी नहीं आई। जीएसटी में सोने पर कर की दर बढ़ाकर तीन फीसदी कर दी गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News