फेसबुक ने अमेरिका में अलग से ‘न्यूज टैब’ की शुरुआत की

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2019 - 09:20 PM (IST)

वाशिंगटनः फेसबुक ने शुक्रवार को अपने नए फीचर ‘‘न्यूज टैब'' की शुरुआत की। सोशल नेटवर्किंग साइट ने पत्रकारिता को बढ़ावा देने और गलत सूचना के मंच के तौर पर धूमिल हुई अपनी प्रतिष्ठा को वापस पाने के इरादे से यह नया कदम उठाया है। इस न्यूज टैब का कुछ अमेरिकी यूजर ने प्रयोग भी किया।
PunjabKesari
फेसबुक का यह फीचर यूजर को मिलने वाले सामान्य फीड से अलग होगा और इसमें सहयोगी समाचार संगठनों से लेख शामिल होंगे। फेसबुक ने एक बयान में कहा, ‘‘लेबल्ड फेसबुक न्यूज'' नाम से यह टैब लोगों को उन खबरों पर और अधिक नियंत्रण प्रदान करेगा जिन्हें वे देखते हैं। इसके जरिए वे सीधे-सीधे फेसबुक ऐप में अपनी रूचि की खबरों को व्यापक रूप में जान सकेंगे।
PunjabKesari
फेसबुक ने यह कदम इसके संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के उस आह्वान के बाद उठाया है जिसमें जुकरबर्ग ने ‘‘गुणवत्तापूर्ण पत्रकारिता'' को बढ़ावा देने का आह्वान किया था और जो पाठकों को वायरल अफवाहों के झांसे में आने के बजाय अलग पेशेवर सामग्री तक पहुंच बनाने में मदद कर सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News