Facebook जल्द लाने वाला है TikTok जैसा ये फीचर, चल रही है टेस्टिंग
punjabkesari.in Tuesday, Aug 18, 2020 - 06:59 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: फेसबुक के मुख्य ऐप में शॉर्ट वीडियो क्लिप्स बनाने वाले एक फ़ीचर की टेस्टिंग की जा रही है जो फ़ीड में दिखेगा। ये फीचर्स भारत के लिए होगा, क्योंकि यहां टिक टॉक काफी फेमस था जोकि अब बैन हो चुका है। हाल ही मैं फेसबुक ने इंस्टाग्राम पर टिक टॉक ऐप जैसा फ़ीचर Reels लॉन्च किया है। कंपनी टिक टॉक को टक्कर देने के लिए तमाम कोशशें कर रही है। इसी क्रम में अब कंपनी फेसबुक में टिक टॉक ऐप जैसे फ़ीचर की टेस्टिंग कर रही है। फिलहाल फेसबुक के पास अभी भारत में टिक टॉक यूज़र्स को लुभाने का शानदार मौका है। कंपनी भी इसे किसी भी कीमत पर गंवाना नहीं चाहती।
फेसबुक के इस फीचर्स में यूजर्स को Create Short Video का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसपर टैप करते ही फेसबुक कैमरा ओपन हो जाता है। इस फीचर के तहत शॉर्ट वीडियो में टेक्स्ट भी ऐज किया जा सकता है. इसके साथ ही टिक टॉक जैसे ही इसमें बैकग्राउंड म्यूज़िक ऐड किया जा सकता है।
Instagram Reels स्टैंडअलोन ऐप नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम का ही एक फीचर है। यूजर्स इस ऐप से 15 सेकंड्स के मल्टी क्लिप बना सकते हैं। आप क्लिप में ऑडियो, इफेक्ट्स और नए क्रिएटिव टूल आसानी से ऐड कर सकते हैं। Reel को यूजर्स फीड के तौर पर पोस्ट कर सकेंगे और एक स्टोरी की तरह शेयर भी कर पाएंगे, जो कि 24 घंटे में गायब हो जाएगी। फेसबुक ने कहा कि इंस्टाग्राम रील्स फ़ीड पर शेयर कर सकते हैं। पब्लिक अकाउंट यूज़र्स से वाइडर इंस्टाग्राम कम्यूनिटी के साथ शेयर कर सकते हैं। रील्स ऐप से कोई भी इंस्टाग्राम पर क्रिएटर बन सकता है और नए ग्लोबल ऑडिएंस तक पहुंच सकता है।
Instagram Reels में ऑडियो, एआर इफेक्ट्स, टाइमर एंड काउंटडाउन, अलाइन और स्पीड टूल्स दिए गए हैं। इन्हें यूज करके शॉर्ट क्लिप्स एडिट किए जा सकते हैं। इंस्टाग्राम इसे क्रिएटर्स के लिए एक अवसर के रूप में भी देखता है, जैसा कि TikTok ने किया था। एक ही फर्क है कि इंस्टाग्राम पहले से ही क्रिएटर्स के साथ पार्टनरशिप में है।