रेलवे का अहम फैसला, ट्रेन के AC कोच में अब नहीं मिलेगा फेस टॉवेल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 11:38 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ट्रेनों के एसी कोच में गंदे कंबल बदलने के बाद भारतीय रेलवे यात्रियों की यात्रा को और सुविधाजनक बनाने की तैयारी कर रही है। रेलवे ने ट्रेनों के एसी कोच में फेस टॉवेल को बदलने का फैसला लिया है। फेस टॉवेल की जगह अब डिस्पोजेबल तौलिए दिए जाएंगे।

PunjabKesari

3.50 रुपए के आसपास होगी कीमत
नए डिस्पोजेबल तौलिए 40 सेंटीमीटर लंबे और 30 सेंटीमीटर चौड़े होंगे। एसी क्लास में कम दूरी की रेल यात्रा करने वाले को एक टॉवल जबकि लंबी दूरी के यात्रियों को दो तौलिए दिए जाएंगे। रेल मंत्रालय के मुताबिक डिस्पोजेबल तौलिए में तकरीबन 50 फीसदी कॉटन और 50 फीसदी बॉयोडिग्रेडेबल मेटेरियल होगा। इन तौलियों की कीमत साढ़े तीन रुपए के आसपास होगी।

PunjabKesari

रेलवे को मिल रही थी शिकायतें
बता दें कि ट्रेन के एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों की यह शिकायत रहती है कि यहां मिलने वाले तौलिए साफ नहीं होते और अगर साफ भी हो तो कैसे कोई तौलिया 50 बार इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी को लेकर अधिकतर रेल यात्रियों को इस बात का संशय रहता है कि कहीं इसके प्रयोग से उन्हें किसी प्रकार की त्वचा संबंधी बीमारी ना हो जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News